Massage makes the hair healthy and beautiful, but if you make some mistakes after massaging the oil in the hair, then it can be heavy. After hair massage, it is important to take care of some things or else it can cause problems of dirt, dandruff and dryness in the hair which can become the reason for your hair fall. Let us know what things should be kept in mind during oiling.
मसाज से बाल हेल्दी और खूबसूरत बनते हैं, लेकिन अगर आप बालों में तेल की मसाज करने के बाद कुछ गलतियां करते हैं तो ये भारी पड़ सकता है. बालों की मसाज के बाद कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है वरना इससे बालों में गंदगी, रूसी और ड्राईनेस की परेशानी हो सकती है जो आपके बाल झड़ने की वजह बन सकता है. आइए जानते हैं ऑयलिंग के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
#HairOiling